ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 16 अप्रैल,प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज जिले के समस्त एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय अवकाश लेकर वादा खिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश उरैती के नेतृत्व में किया गया। कर्मचारियों ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्थानीय विधायक श्री ओमकार मरकाम की उपस्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विगत 20 वर्षों से प्रदेश में कार्यरत 32,000 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी निष्ठापूर्वक सेवाएँ दे रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी में भी इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य किया। इनकी सेवाओं को देखते हुए 4 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की गई थीं, जिसके आधार पर 23 जुलाई 2023 को सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नीति लागू की। लेकिन अब NHM भोपाल द्वारा दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
कर्मचारियों की प्रमुख माँगें:
रिक्त पदों पर संविलियन कर नियमित किया जाए।
ई.एल. एवं मेडिकल अवकाश की सुविधा पूर्ववत दी जाए।
अनुबंध प्रथा को पूर्णतः समाप्त किया जाए।
अप्रेजल प्रणाली को हटाया जाए।
सेवा निवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जाए।
एनपीएस, ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डीए की सुविधा प्रदान की जाए।
वेतन समकक्षता में त्रुटि को संशोधित किया जाए।
निष्कासित सपोर्ट स्टाफ व मलेरिया एमपीडब्ल्यू को पुनः एनएचएम में लिया जाए।
ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि 5 दिनों के भीतर मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो दिनांक 22 अप्रैल 2025 से समस्त 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
राजेश मरावी, संतोष बर्मन, दिलीप कच्छवाहा, जफ़र खान, आनंद मोहरे, अभिषेक मिश्र, दिगंबर बिलागर, अनिल हंसराज, मनोज इटोरिया, गिरीश, कमल साहू, नेहा सिहारे, रूपा नामदेव, सुनैना द्विवेदी, सुशील गवले, सुधीर नामदेव, लल्ला यादव, सुशील झरिया, सत्यम, मीनाक्षी, निधि, गीता मालवीय, अंकिता मरावी, प्रियंका सहित अनेक NHM संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी।