आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 अप्रैल,प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, गति और दक्षता लाने के उद्देश्य से जिले में आज से ई-ऑफिस प्रणाली की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की उपस्थिति में कार्यालय कलेक्टर में इस नवीन तकनीकी प्रणाली का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी शासकीय कार्यों में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग हो। ई-ऑफिस प्रणाली इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सरकारी दफ्तरों की पारंपरिक कागजी कार्यप्रणाली को डिजिटल माध्यम से बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से अब शासकीय पत्राचार, फाइलों का प्रसंस्करण एवं अनुमोदन पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। इससे कार्यों में न केवल पारदर्शिता आएगी, बल्कि कार्य गति में भी तेजी आएगी। ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से अब जिला कार्यालयों से डाक के माध्यम से भेजे जाने वाले पत्रों की आवश्यकता समाप्त हो गई है, और सभी पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से संपन्न होंगे।
इस दौरान जिला कोषालय एवं एनआईसी की फाइलों को ई-साइन कर प्रथम बार ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य प्रारंभ किया गया। इस व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर को नोडल अधिकारी तथा एनआईसी डीआईओ श्री प्रशांत कौशिक को सदस्य सचिव नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समय में समस्त पत्राचार एवं कार्यालयीन कार्यवाही केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही की जाए। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी दुर्गेश नंदन हजारिया, एनआईसी डीआईओ प्रशांत कौशिक एवं ई-दक्ष वरिष्ठ प्रशिक्षक दीपक चौबे भी उपस्थित थे।