आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 9 अप्रैल,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा के निर्देशन में ग्राम देवरी कला (बिछिया ) प ह न 58 रा .नि.म. बिछिया तहसील शहपुरा अंतर्गत भूमि ख न 111 मद मध्य प्रदेश शासन कुल रकबा 0.09 हेक्टर भूमि में से 120 वर्ग मीटर भूमि में अवैध कब्जा कर निर्मित मकान को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार , न्यायालय तहसीलदार शहपुरा के द्वारा विधिवत सुनवाई कर अनावेदकों को सूचना उपरान्त कब्जा न हटाने के पर दिनांक 08.04.2025 को गठित राजस्व दल ,पुलिस बल शहपुरा के संयुक्त टीम के द्वारा निर्मित मकान को तोड़कर अवैध अतिक्रमण कब्जा को हटवाया गया ।
उक्त कार्यवाही में पुष्पेंद्र पंद्रे तहसीलदार शहपुरा, सुखमन कुलेश नायब तहसीलदार रैपुरा, राजस्व निरीक्षक , गठित पटवारी दल , पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।