आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 अप्रैल,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दीपक आर्मो सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ, सहायक उपयंत्री, उपयंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मनरेगा के तहत खेत तालाब, नाडेप, कपिलधारा, कैटलसेड, ग्रेवल रोड, चेकडैम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, शासकीय भवन निर्माण, ग्राम पंचायतों में सड़क किनारे वृक्षारोपण, सीसी रोड, तालाब और खेल मैदान निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए 30 मई तक सभी चिन्हित स्थानों पर गड्ढे तैयार कर लिए जाएं, ताकि पौधों की वृद्धि सुगमता से हो सके।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्देश दिए कि समय-सीमा में वृक्षारोपण की तैयारी पूरी न करने वाले सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं सचिवों का वेतन रोका जाएगा। इसके अलावा 15 जून से वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ होगा और यदि किसी जनपद पंचायत क्षेत्र में पौधे सूखते हैं, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के वेतन से उतने दिनों की कटौती की जाएगी, जितने पौधे नष्ट होंगे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिया कि वे चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर खेत तालाब एवं अन्य जल संरक्षण कार्यों को 30 मई तक पूर्ण कर लें, जिससे बारिश के समय जल संग्रहण सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।