ग्राम अझवार में नवीन विद्यालय भवन की बाऊंड्री वाल निर्माण में अनियमितता की आशंका, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम अझवार में नवीन विद्यालय भवन की बाऊंड्री वाल निर्माण में अनियमितता की आशंका, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

ईश्वर दुबे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 9 अप्रैल,विकासखंड डिण्डौरी के अंतर्गत ग्राम अझवार में नवीन विद्यालय भवन के परिसर में बाऊंड्री वाल निर्माण को लेकर अनियमितता की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर विद्यालय भवन का निर्माण हुआ है, वहां पूर्व से ही लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह की बाऊंड्री वाल बनी हुई थी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय निर्माण एजेंसी द्वारा बिना किसी अनुमति के उक्त पुरानी बाऊंड्री वाल को आंशिक रूप से तोड़ दिया गया और उसी में ईंट जोड़कर उसे नया निर्माण दिखाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद यह कार्य तत्काल रोक दिया गया है। वर्तमान में बाऊंड्री वाल से संबंधित कोई कार्य नहीं हो रहा है।


अब प्रश्न यह उठता है कि जब विद्यालय भवन की बाऊंड्री वाल का नया निर्माण नहीं किया जाना था, तो पहले से मौजूद करीब 30 से 35 मीटर स्क्वायर में बनी लोक निर्माण विभाग की बाउंड्री को बिना अधिकृत अनुमति के क्यों तोड़ा गया? साथ ही, आधी पुरानी दीवार में ईंटें जोड़कर उसे नया निर्माण दिखाना कितना उचित है, यह भी जांच का विषय बन गया है।

ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि नवीन विद्यालय भवन में पूरी तरह से नई, मजबूत और गुणवत्तायुक्त बाऊंड्री वाल का निर्माण किया जाए, जिससे विद्यालय परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है, ताकि जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।