राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 अप्रैल,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार, संभागीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, व जिला प्रभारी गिरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी मण्डल की कार्यशाला सम्पन्न हुई। इसी तारतम्य मे जिला कार्यालय डिण्डौरी मे मण्डल डिण्डौरी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पूर्व सभी मंचासीन अतिथियों ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला प्रांरभ की गई। मण्डल अध्यक्ष आशीष वैश्य ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को ज्ञात है कि हमारे वर्ष के 6 कार्यक्रम मे से एक है भाजपा स्थापना दिवस एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती हम सभी को हर्षोउल्लास के साथ इन दोनो कार्यक्रम को मतदान केन्द्र मे मनाना है। हम सभी को हर मतदान केन्द्र मे कार्यकर्ताओं के घरों मे झण्डा फहराकर एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड करना है। वहीं पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि हम सभी को भाजपा स्थापना दिवस के साथ साथ डाॅ. अम्बेडकर जयंती को लेकर हर मतदान केन्द्र मे मनाना है जिसके लिए मण्डल से एक एक प्रभारी नियुक्त करना है ताकि यह कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र मे हो सकें। वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद पाठक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है कि हमारे दोनो सदनों मे बक्फ बोर्ड संशोधन के समर्थन मे बिल पास हुआ है जिससे अब देश की अवैध व अनैतिक कार्यो पर लगाम लेगी एवं सरकार की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमें 06 अप्रेल को स्थापना दिवस पर बूथ पर समस्त प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित कर भारत माता, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करना एवं प्रभारी को भारतीय जनता पार्टी विचार के बारे मे अवगत कराना है,साथ ही कुछ रचनात्मक कार्य करना है। कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई वितरण कर खुशिया मनाई।
उक्त बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री भागीरथ उरैती व आभार मण्डल महामंत्री चन्द्रशेखर नायक ने व्यक्त किया।
बैठक मे पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, वरिष्ठ नेता वीरेन्द्रबिहारी शुक्ला, गंगाप्रसाद तिवारी, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश धुमकेती, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष परसराम नागेश, जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, मण्डल उपाध्यक्ष नंदकिशोर उचेहरा, मोहन सिंह राठौर, हरिहर पाराशर, अवधेश नागेश, राजेन्द्र परमार, व्रिजेन्द्र दीक्षित, तरूण ठाकुर, वंदना मानिकपुरी, श्यामलाल साहू, बोधराम सरैया, उदयभान सिंह, मनोज सिंह मरावी, रामसिंह मरावी, झामसिंह, चंद्र सिंह, चेतराम मार्को, गोपालदास बघेल, शांतनु पाठक, शिवदयाल इटोरिया, प्रेमसिंह धुर्वे, सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।