जनजातीय छात्रों के लिए जबलपुर में दो दिवसीय अध्ययन अनुभव यात्रा का सफल आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनजातीय छात्रों के लिए जबलपुर में दो दिवसीय अध्ययन अनुभव यात्रा का सफल आयोजन


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 13 अप्रैल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनजातीय छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा (Exposure Visit) में डिंडोरी जिले के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह यात्रा 10 अप्रैल को शुरू हुई और 12 अप्रैल को समापन के साथ संपन्न हुई। इस यात्रा का उद्देश्य जनजातीय विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों का अनुभव देना एवं उनके भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा।

पहले दिन, 11 अप्रैल को छात्रों ने IIITDM जबलपुर, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती संग्रहालय, और भंवरताल गार्डन का भ्रमण किया। साथ ही, उन्हें कैरियर मार्गदर्शन सत्र में भाग लेने का अवसर मिला, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को उनके भविष्य की दिशा तय करने में मार्गदर्शन दिया।

12 अप्रैल को समापन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके अनुभवों को जाना और रानी दुर्गावती की वीरता तथा उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में परिषद की ओर से सभी विद्यार्थियों को डायरी और पेन उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दो दिवसीय अनुभव यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने मिलिट्री कॉलेज ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट (CMM, Jabalpur) का भी भ्रमण किया, जहाँ उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सेना और देश की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गई। 1007 एकड़ में फैले परिसर का दौरा करते हुए छात्रों ने 1925 में स्थापित AOC संग्रहालय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद विद्यार्थियों को सांची दुग्ध इंडस्ट्री में ले जाया गया, जहाँ उन्हें दूध से बनने वाले उत्पाद जैसे आइसक्रीम, लस्सी और बटर की निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

यात्रा के अंतिम चरण में छात्र जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहुँचे, जहाँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रमोद कुमार मिश्रा ने छात्रों को कृषि के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी और उनके भविष्य को लेकर प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस पूरी यात्रा के दौरान क्षेत्रीय जनजातीय कार्य प्रमुख रामाधार सिंह, जिला संगठन मंत्री अमन , जिला प्रमुख डॉ. विकास जैन, प्रीति मरकाम और नेहा पांडे का सराहनीय मार्गदर्शन रहा।
यात्रा के समापन पर जब छात्र अपने घरों की ओर रवाना हुए, तो भावनात्मक माहौल देखने को मिला। विद्यार्थियों ने इस प्रेरणादायक यात्रा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का हृदय से धन्यवाद किया।
यह आयोजन जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के आत्मविकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।