आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 अप्रैल,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुन्हादादर में पंचायत कार्यालय और एकीकृत माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत कार्यालय चल रहे शासकीय निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंचायत कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, दस्तावेजों के रख-रखाव और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत से संबंधित सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखा जाए और आमजन को समय पर आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं।
इसके पश्चात उन्होंने एकीकृत माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने छात्रों से बातचीत की और शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, सीईओ जनपद पंचायत बजाग एम.एल. धुर्वे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।