श्री दुर्गा जन कल्याण समिति ने सार्वजनिक प्याऊ सेवा का किया शुभारंभ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

श्री दुर्गा जन कल्याण समिति ने सार्वजनिक प्याऊ सेवा का किया शुभारंभ


 ईश्वर दुबे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 अप्रैल,भीषण गर्मी के मद्देनज़र यात्रियों और आमजन को ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु श्री दुर्गा जन कल्याण समिति (पंजीयन क्रमांक 04/20/01/24740/25) द्वारा रविवार को ग्राम अझवार स्थित बस स्टैंड दुर्गा चौक परिसर में सार्वजनिक प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया।

इस पहल का उद्देश्य ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामवासियों एवं राहगीरों को शुद्ध एवं ठंडा जल उपलब्ध कराना है। प्याऊ सेवा के सुचारु संचालन में समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ताकि यह सेवा सतत रूप से पूरे गर्मी के मौसम तक चल सके।

शुभारंभ अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों रमेश अग्रवाल, गणेश मरावी, कैलाशचन्द्र सोनकर, जन्तर सिंह मसराम, रमेश झारिया, पूरन लाल कनौजिया, पवन श्रीवास्तव और ईश्वर दुबे सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

समिति की यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण है, बल्कि गर्मी से राहत पाने में राहगीरों के लिए संजीवनी साबित होगी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।