ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 अप्रैल,भीषण गर्मी के मद्देनज़र यात्रियों और आमजन को ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु श्री दुर्गा जन कल्याण समिति (पंजीयन क्रमांक 04/20/01/24740/25) द्वारा रविवार को ग्राम अझवार स्थित बस स्टैंड दुर्गा चौक परिसर में सार्वजनिक प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया।
इस पहल का उद्देश्य ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामवासियों एवं राहगीरों को शुद्ध एवं ठंडा जल उपलब्ध कराना है। प्याऊ सेवा के सुचारु संचालन में समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ताकि यह सेवा सतत रूप से पूरे गर्मी के मौसम तक चल सके।
शुभारंभ अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों रमेश अग्रवाल, गणेश मरावी, कैलाशचन्द्र सोनकर, जन्तर सिंह मसराम, रमेश झारिया, पूरन लाल कनौजिया, पवन श्रीवास्तव और ईश्वर दुबे सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समिति की यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण है, बल्कि गर्मी से राहत पाने में राहगीरों के लिए संजीवनी साबित होगी।