आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 21
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समय-सीमा पत्रकों की गहन समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नेशनल हाईवे रोड निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण स्थलों का नियमित निरीक्षण करने और निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को भी कहा। सड़क निर्माण कार्यों के दौरान काटे गए पेड़ों की जानकारी पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कटे हुए पेड़ का पृथक से विवरण तैयार किया जाए तथा जहां संभव हो, वहां वृक्षारोपण कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने इस संबंध में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया।
बैठक में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जहां समस्या है, वहां शीघ्र समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांवों में पानी की उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए।
अंत में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करें और जिले के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति से भी कलेक्टर को अवगत कराया।