आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 10 अप्रैल शाहपुर थाना अंतर्गत दुनिया गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां ट्रैक्टर पलटने से एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी छह माह की मासूम बेटी चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के 34 वर्षीय मोहन दास पनिका पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर थे और दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी में सड़क निर्माण कार्य में लगे थे। बीती रात वह अपनी पत्नी रानू और छह माह की बेटी शिवानी को रामगुड़ा गांव से दशगात्र कार्यक्रम के बाद वापस ला रहे थे। लौटते समय रामगुड़ा और बघाड़ के बीच उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मोहन दास और रानू दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।हृदय विदारक इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रानू की पीठ से बंधी छह माह की मासूम शिवानी पूरी तरह सुरक्षित निकली।
इस दुखद घटना से दुनिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांववाले स्तब्ध हैं और मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शाहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।