राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 अप्रैल,शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव के खेरमाता मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा गुरुवार को कथा वाचक केशव प्रसाद शास्त्री, द्वारा श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर कथावाचक केशव प्रसाद शास्त्री, द्वारा सृष्टि निर्माण व अट्ठारह पुराणों की महिमा के साथ-साथ मां भगवती की दिव्य कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सत्संग का सहारा लेना ही चाहिए। तब ही हम चौरासी लाख योनियों से छुटकारा पा सकते हैं। अतः सभी भक्तजनों से निवेदन है कि तन मन धन से सहयोग कर धर्म लाभ लेवें कथा आयोजन यजमान मैं सपरिवार ने धर्म प्रेमियों व श्रद्धालु जनों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की प्रार्थना की है।