राजेंद्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 21 अप्रैल,छोटे से शहर डिंडौरी से निकले अंशुल शुक्ला को यूरोप की कंपनी में जबलपुर का सी ई ओ नियुक्त किया गया है यहां बता दें की जहां एक ओर भारत में रोजगार पाने के लिए युवा वर्ग महंगे आईटी कोर्स करने के बाद भारत से बाहर जाकर नोकरी करने को मजबूर है तथा विदेशी खर्च के हिसाब से सैलरी भी कम पड़ जाती है इन्ही सारी समस्याओं का हल जबलपुर में सर्वार्थ ग्रुप द्वारा निकाला गया सर्वार्थ ग्रुप के द्वारा आईटी सेक्टर में लाते हुए बिजनैस कोर्स को युवा एवं बेरोजगार वर्ग को ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कराकर रोजगार मुहैया सर्वार्थ ग्रुप द्वारा कराया जाएगा सर्वार्थ ग्रुप द्वारा यहां बताया गया कि हमारे कोर्स में अधिक एज फैक्टर की कोई जगह नहीं है आप आय योग्यता की किसी भी उम्र में आईटी सेक्टर से जुड़े कोर्स कर अपनी जॉब कर सकते हैं सर्वार्थ बताया कि हमारे ग्रुप का कई विदेशी कंपनी से टाइअप के अनुसार छात्र को जॉब प्लेसमेंट जबलपुर में ही देंगे जो कार्य करने भारत का युवा जाकर लाखों के पैकेज लेता था वही युवा अब भारत में रहकर उन्ही विदेशी कंपनियों में जॉब कर अच्छी सैलरी लेगा जिससे भारत में बेरोजगारी कम होगी ।