राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 अप्रैल,शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास मानिकपुर में भृत्य रामकुमार बरमैया के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को विद्यालय स्टाफ द्वारा एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। भृत्य रामकुमार बरमैया का तिलक वंदन कर फूल माला व श्रीफल शाल भेंट कर स्वागत किया गया एवं आकर्षक व जीवनोपयोगी उपहार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त भृत्य रामकुमार वरमैया एक कर्मठ, सामान्यनिष्ठ,प्रेरणास्रोत मृदुभाषी हैं। इस मौके पर सेवानिवृत्त भृत्य रामकुमार बरमैया ने उपस्थित शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राओं, एवं अभिभावक का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्राचार्य आई, के, मिश्रा, रामकुमार बरमैया, प्रमोद बरमैया, संतोष राय, अमित रजक, जगत लाल झारिया, अर्जुन लाल झारिया, मंडल अध्यक्ष गोलू हिरेंद्र सिंह मरावी, अधीक्षक प्रसादी मरावी, सुरेश झारिया, गेंदलाल झारिया, अनिल बर्मन सहित संस्था के स्टाफ व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।