राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 13 अप्रैलजनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला में 14 अप्रैल 2025 को सिंबल ऑफ नॉलेज ज्ञान के दाता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का होगा अनावरण, मुडिया कला के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना की जाएगी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा, जिसमें सरपंच सुलोचना मरावी उपसरपंच सूरज कुंजाम, ग्राम सचिव सज्जन दास वशेष, रोजगार सहायक इंद्र सिंह बालरें ग्राम के वरिष्ठ नागरिक राजेश ठाकुर, जियालाल झरिया, कैलाश मसराम, नवल सिंह परस्ते,नवल सिंह सैयाम बोध सिंह, उत्तम नागेश, विजय ठाकुर, गेंद सिंह ठाकुर,सत्य प्रकाश बलिया, सुरेंद्र ओबेरॉय रमेश ओबेरॉय, छिड़ी ओबेरॉय ग्राम पटेल उदयभान ग्राम कोटवार नर्मद दास,रामचरण कुंजाम,मान सिंह कुंजाम, अनेक लाल मरकाम सभी वार्ड के पंच एवं ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे!