कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया बजरंग वेयरहाउस गीधा का औचक निरीक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया बजरंग वेयरहाउस गीधा का औचक निरीक्षण

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 अप्रैल,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को बजरंग वेयर हाउस गीधा का औचक निरीक्षण कर भंडारण व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखी गई धान की बोरियों की तौल संबंधी जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही कुछ बोरियों का वजन तौलवाया। तौल प्रक्रिया के दौरान बोरियों में रखे धान का वजन निर्धारित मानकों की तुलना में कम पाया गया और बरदाने में गड़बड़ी पाई गई, इस अनियमितता को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए नागरिक आपूर्ति निगम  अशोक सिंह राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वे वेयरहाउस में संग्रहित सभी बोरियों का पुनः वजन करवाएं और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बोरी में निर्धारित मात्रा में धान मौजूद हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

      कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भंडारण की मात्रा में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी वेयर हाऊस प्रभारी भंडारण में दवाइयों का छिड़काव भी करें, जिससे खाद्यान्न भंडार में कीड़े ना लगें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में संचालित समस्त वेयर हाउसों की नियमित रूप से जांच की जाएगी, ताकि भंडारण की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।

     निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग  वैधनाथ वासनिक, आयुक्त सहकारिता सुश्री सानू चौधरी, उप संचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम  अशोक सिंह राजपूत, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी  ए.के. श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।