दबंगों द्वारा जेसीबी से मकान तोड़ने की पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

दबंगों द्वारा जेसीबी से मकान तोड़ने की पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी रहे मौजूद


आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 अप्रैल, डिंडोरी जिले के कस्वा विक्रमपुर निवासी निर्मल गुप्ता के मकान को बीते वर्ष 2023 में गाँव के कुछ समुदाय विशेष के दबंगों ने गुंडागर्दी करते हुए, जेसीबी मशीन से जमीदोंज कर दिया था, जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार विक्रमपुर चौकी,थाना शाहपुर सहित पुलिस अधीक्षक तक करता रहा, लेकिन अब तक पीड़ित परिवार को कहीं से भी न्याय नहीं मिला जिसकी लिखित शिकायत अंतरास्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ जैनेंद्र सिंह की मौजूदगी में पीड़ित निर्मल गुप्ता ने जिला कलेक्टर से किया है, शिकायतकर्ता निर्मल गुप्ता के द्वारा बताया गया कि इस जमीन पर मेरा लगभग 40 वर्षों से कब्जा काबिज है, मैं यहां व्यापार/ दुकान चलाता आ रहा हूं, बंदोबस्त के दौरान त्रुटि बस नाम में फेर बदल हो गया था, जिसके सुधार हेतु मेरे द्वारा न्यायालय की शरण ली गई थी, जिसका केस आज भी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, किंतु इसी बीच गांव के तथाकथित कुछ दबंगों के द्वारा जेसीबी/बुलडोजर मशीन लाकर खुद जेसीबी मशीन में बैठकर लाठी, डंडे,रोड हाथ में लिए हुए,मेरे मकान को जमीनदोज कर दिया गया!


जिसमें मेरा लगभग 12 से 150लाख रुपए का नुकसान हुआ,जिसकी शिकायत विक्रमपुर चौकी प्रभारी के पास किया गया, जिस पर मौके पर पुलिस प्रशासन आकर तोड़फोड़ करते हुए जेसीबी को जप्त तो किया गया था, किंतु चौकी प्रभारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करते हुए, जेसीबी मशीन को छोड़ दिया गया, एवं दबंगो के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई! गौरतलब है कि अतिक्रमण या कब्जा हटाने का अधिकार जिला प्रशासन के राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार होता है, जिसमें राजस्व विभाग का अमला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौजूद रहती है, किंतु यहां पर सारे नियमों को दरकिनार करते हुए, दबंगो के द्वारा खुद जेसीबी मशीन से शिकायतकर्ता निर्मल गुप्ता के मकान को जमीनदोज कर दिया गया, जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही ना करना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है! शिकायतकर्ता निर्मल गुप्ता के द्वारा कलेक्टर मैडम से लिखित शिकायत की गई है, अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है!


            शिकायतकर्ता निर्मल गुप्ता मेरे पास आए थे, जिनको लेकर मैं जिला कलेक्टर  मैडम के पास गया था, जिला कलेक्टर के द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया है, अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की जाती है, तो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा धरना प्रदर्शन/आंदोलन किया जाएगा!

          जितेंद्र विश्वकर्मा

     जिला अध्यक्ष बजरंग दल डिंडोरी


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।