आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 2 अप्रैल,समस्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष खेमचंद पड़वार के नेतृत्व में शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग की गई। शिक्षक संघ ने विशेष रूप से नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा वरिष्ठता मान्य करने और पेंशन, ग्रेच्युटी तथा अवकाश नगदीकरण का लाभ देने की मांग रखी।
मुख्य मांगे:
मध्यप्रदेश के सभी NPS धारक शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों को OPS बहाल कर सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
NPS प्रणाली को समाप्त कर शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानजनक जीवन यापन के लिए पुरानी पेंशन दी जाए।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू न किया जाए, क्योंकि यह कर्मचारियों के हितों के लिए और अधिक हानिकारक प्रतीत हो रही है।
NPS धारक कर्मचारियों की सेवा में रहते मृत्यु होने पर परिवार को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाए, जैसा कि 2005 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को दिया जाता था।
शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि NPS सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हुई है, इसलिए इसे तत्काल समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।