आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 16 अप्रैल,डिंडोरी जिले के बजाग तहसील अंतर्गत झिंझरी गांव में जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को नेशनल हाईवे शहडोल-पंडरिया मार्ग पर करीब दो घंटे तक चक्का जाम किया। ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा।
जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और पीएचई विभाग के एसडीओ प्रमोद उपाध्याय, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पीएचई एसडीओ प्रमोद उपाध्याय ने स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तुरंत मशीन लगाकर कुएं से पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया और यातायात बहाल हुआ।
हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हुई, तो वे दोबारा सड़क जाम करने को मजबूर होंगे। जल संकट की इस गंभीर समस्या ने प्रशासन और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।