राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 15 अप्रैल,आदिवासी बहुल जिले डिंडोरी की ग्राम पंचायत मुड़िया कला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का स्थापना बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत बाजे - गाजे,डीजे की धुन पर थिरकते हुए ग्राम की महिलाएं बच्चे बुजुर्ग, नौजवान सभी के द्वारा शोभायात्रा निकल गई, तत्पश्चात मुख्य स्टैंड ठाकुर टोला में विधि विधान के साथ मूर्ति की स्थापना की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल उदयभान कुशराम एवं सरपंच सिलोचना मरावी के द्वारा की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि शिक्षक दशरथ सिंह मार्को, जनपद सदस्य ननकू परस्ते, रवि परस्ते जिला सचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, इंद्रपाल मरकाम जायस प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति रही, सभी अतिथियों के द्वारा अपने-अपने मुखारविंद से बाबासाहेब के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला गया, एवं ग्रामीण जनों के साथ संवाद स्थापित करते हुए विचार संगोष्ठी की किया गया! कार्यक्रम के मध्य में कुर्कवारा रैयत से आए हुए, नृत्य दल के द्वारा रीना-सेला गीतों पर मादर की थाप पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई, इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका ग्राम पंचायत मुड़िया कला के नवनिर्मित नवयुवक मंडल के सदस्यों भगत सिंह मरावी, राजेश ठाकुर, जियालाल झरिया, कोपलाल लोमेश, अनेक लाल मरकाम,जयप्रकाश ओबेरॉय, छिड़ी ओबेरॉय, प्रकाश ओबेरॉय, राजेंद्र ठाकुर, कैलाश मसराम, सूरज कुंजाम , दुलम दास, नर्मद दास, सत्यप्रकाश बेलिया का रहा, साथ ही जिला पुलिस बल से एस आई मरावी जी, रोजगार सहायक इंद्र सिंह बालरे का विशेष योगदान रहा!