कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई प्रेसवार्ता - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई प्रेसवार्ता


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 10 अप्रैल,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज गुरूवार को कलेक्टर सभागार में प्रेसवार्ता की। उक्त प्रेसवार्ता में सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, डीएफओ  हरिओम, अपर कलेक्टर  सुनील शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी  चेतराम अहिरवार सहित ज़िले के पत्रकार उपस्थित रहे।

       प्रेस वार्ता में जिले के विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जनसुनवाई और ग्रामीण विकास से जुड़े अनेक योजनाओं की जानकारी साझा की गई।

     प्रेसवार्ता में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल से ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की शुरुआत की जाएगी, जिससे लोगों की समस्यायों का निराकरण गांव में ही हो सकेगा। इसी प्रकार से उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पेटी स्थापित की गई, जो प्रतिदिन शाम 5 बजे खोली जाएगी, जिसमें बिना आवेदक के नाम लिखे भी शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी।

      कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा जल संरक्षण को लेकर प्रदेश सहित सम्पूर्ण जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नदी, कुआं, तालाब आदि जल स्रोतों एवं संरचनाओं के निर्माण, सुदृढ, सफाई आदि कर जल संवर्धन की दिशा में आमजनों सहित अग्रसर होकर कार्य करने पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बताया कि सभी शासकीय भवनों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाएगा। पेयजल संकट से निपटने हेतु नदियों, नालों, तालाबों, चेक डेम आदि पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के तहत नर्सरी पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, वहीं पौधारोपण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों व सड़कों के किनारे फलदार पौधे लगाए जाएंगे। 

प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार बंधुओ के द्वारा शहर की शीवर लाइन, नेशनल हाईवे, जिला स्तरीय पुस्तक मेला, शिक्षा एवं अन्य पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बताया की जिले की प्रत्येक समस्या को क्रमानुसार हल करने के प्रयास किये जा रहे है।

 कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बताया कि जिले के प्रत्येक विज्ञालय में कक्षा 1-12वीं से प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हाई सेंकेडरी में रेडमाइजेशन नियमों के तहत शिक्षकों की पद स्थापना कि जायेगी। फिर भी  हाई स्कूल, हाई सेंकेडरीं में शिक्षको का आभाव होने पर माध्यमिक शाला के योग्य शिक्षकों को आवश्यकता के अनुसार सलंग्न किया जायेगा।

     कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बताया की जिले में पर्यटन स्थल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है जैसे- देवनाला, नेवसाहाल, डगोनापाल, चाड़ा, कारोपानी आदि के साथ-साथ नर्मदा नदी किनारें पर्यटन स्थल तैयार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

     वन विभाग द्वारा नर्मदा योजना के अंतर्गत व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। बताया गया कि जिले के 10 ग्रामों में विकासखंड शहपुरा के ग्राम बढ़ईगढ़, विकासखंड डिंडौरी के ग्राम खिरसारी, लाखो, पलकी, केजेहरा रैयत, तेंदूमेर मोहतरा, चटिया, विनोदी, टिकराभंवरखण्डी, पटकुई में पेयजल परिवहन की व्यवस्था संचालित है।

     कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने प्रेसवार्ता में ज़िले में प्रगतिरत और प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते सुझाव प्राप्त किए और ततसंबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।