अवैध तरीके से पेट्रोल - डीजल की तस्करी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश लाया जा रहा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अवैध तरीके से पेट्रोल - डीजल की तस्करी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश लाया जा रहा


 ठाड़पथरा में पुलिस ने पकड़ी पिक-अप 1800 लीटर डीजल 280 लीटर पेट्रोल 

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 1 अप्रैल,बजाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाड़पथरा में एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल भरा हुआ था। यह गाड़ी छत्तीसगढ़ से गोपालपुर आ रही थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना लाकर कानूनी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई पिकअप गाड़ी (क्रमांक AM 52ZA257) में 1800 लीटर डीजल और 280 लीटर पेट्रोल पाया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई गई है। वाहन का चालक नरेंद्र सोनवानी, पिता दूकाल सोनवानी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 287बी एन एस, 3/7 ए सी एक्ट, 25/192 एम वी एक्ट के तहत कार्रवाई की और वाहन तथा उसमें भरे डीजल-पेट्रोल को जप्त कर लिया।

इस मामले में वाहन मालिक संभवू बताया गया है, जबकि डीजल-पेट्रोल को चंद्रदेव मिश्रा, गोपालपुर के पास ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए वाहन और ईंधन की कुल कीमत लगभग 5,72,200 रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में बजाग थाना प्रभारी निरीक्षक अम्रत कुमार तिग्गा, प्रधान आरक्षक 107 गोविंद मार्को, प्रधान आरक्षक 90 शिवा पटेल, प्रधान आरक्षक 115 जितेंद्र परते, आरक्षक 277 दिलीप मरावी और आरक्षक 47 महेंद्र धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से ईंधन परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।