आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 1 अप्रैल,1 अप्रैल 2025 को एकीकृत माध्यमिक शाला सारंगढ़ में शाालाप्रवेशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया प्रवेशोत्सव के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति, अभिभावक गण,एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण कर ग्राम में स्कूल चले अभियान की विशाल रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि आज कक्षा पहली में पांच बच्चों का दाखिला किया गया
तथा कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया तथा सभी पालकों से अपील की गई है कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में भेजना सुनिश्चित करें जिससे उनकी मूलभूत दक्षता मे वृद्धि हो आज के आयोजन मे मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशोदा मसराम, सुखीराम यादव पंच, पतिराम धुर्वे पंच प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुदीप उपाध्याय, शिक्षिका सुमन मरावी, राम प्रसाद यादव, संतोष मसराम, भगत सिंह मरकाम, बाबूराम मरावी, रमेश यादव, छिंदलाल कुशराम, रूप सिंह मरावी ,राय सिंह मरावी, कुमारी बाई पट्टा, मीना मरावी, कौशल कुशराम,पुष्पा धुर्वे, कुन्नीबाई यादव, रामवती यादव, अमरवती यादव आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।