आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 14 अप्रैल,शहपुरा -क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन और ओवरलोडिंग की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्या वर्मा के निर्देशन और तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम ने सोमवार को मेहदवानी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर ओवरलोड रेत से भरे 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया।
इस कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम में अमित तिवारी, सोहन श्याम, गरीबा यादव और आनंद डेहरिया शामिल रहे। पकड़े गए ट्रैक्टरों का पंचनामा तैयार कर उन्हें थाना मेहदवानी की अभिरक्षा में अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है। आगे की कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जाएगी।
तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्यवाहियां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
प्रशासन की इस सख्ती से अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है और क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।