ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,रविवार 13 अप्रैल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों की दैनिक मजदूरी दर में बढ़ोतरी की गई है। जनपद पंचायत डिण्डौरी से जारी पत्र के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से मजदूरी दर 261 रुपये प्रति कार्य दिवस निर्धारित की गई है।
जनपद पंचायत डिण्डौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 11 अप्रैल 2025 को जारी निर्देश में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम पंचायत भवनों में मनरेगा की वर्तमान मजदूरी दर का स्पष्ट रूप से दीवार पर लेखन किया जाए।
निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि भ्रमण के दौरान अक्सर यह देखा गया है कि मजदूरों को उनकी मजदूरी दर की जानकारी नहीं होती, जिससे यह प्रतीत होता है कि पंचायत स्तर पर मजदूरी संबंधी जानकारी का समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि "जितना काम उतना दाम" की भावना के अनुरूप मजदूरी दर की जानकारी प्रत्येक पंचायत भवन की दीवार पर लिखवाना सुनिश्चित करें, ताकि मजदूरों को उनकी मेहनत के सही मूल्य की जानकारी मिल सके।
यह कदम पारदर्शिता और श्रमिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।