आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 17 अप्रैल,जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव, जिला डिंडोरी द्वारा 18 अप्रैल शुक्रवार को बरगांव में एक दिवसीय निशुल्क बाल स्वास्थ्य मार्गदर्शन एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर केंद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हरिशंकर मरकाम के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
इस शिविर का उद्देश्य गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शिशु एवं किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान करना है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
शिविर में जबलपुर स्थित शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. हरिशंकर मरकाम, डॉ. मयूर सोनी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील अहिरवार, एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित सहित अन्य अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। वे जनजातीय बालकों को समुचित चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे।
इस शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सुबह 9:00 बजे तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जनजाति कल्याण केंद्र ने अधिक से अधिक संख्या में बच्चों और अभिभावकों से इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की अपील की है।