आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 मार्च,मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के काफिले में जबरन घुसने की कोशिश के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम द्वारा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर शाहपुर थाने में जिला अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
20 मार्च को वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर बालपुर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड में उतरने के बाद जब उनका काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ, उसी दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम का वाहन जबरन काफिले में घुसने की कोशिश करने लगा।
ड्यूटी पर तैनात मंडला जिले के मोहगांव थाने के आरक्षक हेमंत कुमार मरावी ने हाथ दिखाकर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं रुका। जब आरक्षक ने आगे आकर सख्ती दिखाई, तो भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम वाहन से उतर आए और आरक्षक को गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने आरक्षक को धक्का देते हुए कहा कि उसकी वर्दी उतरवा देंगे।
आरक्षक के अनुसार, जिला अध्यक्ष के साथ मौजूद एक तीस वर्षीय युवक ने भी पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की और जबरन उसे वहां से हटाने की कोशिश की। इस घटना की शिकायत आरक्षक ने शाहपुर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, लोक सेवक पर हमला करने और गाली-गलौज करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।