सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 4 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोरों द्वारा 50 बोरी एसीसी सीमेंट (कीमत ₹16,500) चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में दिनांक 7 मार्च 2025 को बिल्डिंग मैनेजर कौशल सक्सेना (पिता सुरेश सक्सेना) ने पुलिस चौकी अमरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 90/25 धारा 331(4), 305(क) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अमरपुर एएसआई अतुल हरदहा ने तत्परता से जांच शुरू की। जांच के दौरान निम्न चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:-अभिषेक बरार (पिता राजकुमार) उम्र 22 वर्ष – निवासी मुड़िया खुर्द, थाना शाहपुर
राजेश सिंह उर्फ धूमकेतु सिंह उम्र 32 वर्ष – निवासी मुड़िया खुर्द, थाना शाहपुर
उमेश उर्फ सूरज ठाकुर (पिता लखन सिंह ठाकुर) उम्र 40 वर्ष – निवासी चौरा रैयत, चौकी अमरपुर
शैलेंद्र भार्गव (पिता प्यारेलाल भार्गव) उम्र 34 वर्ष – निवासी ग्राम देवरी,
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 बोरी एसीसी सीमेंट (₹16,500) बरामद की, साथ ही चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (क्रमांक MP04GA5963, कीमत ₹2,50,000) को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी एएसआई अतुल हरदहा, प्रधान आरक्षक 203 गंगा यादव, आरक्षक 366 संतोष मरावी और गोपनीय सैनिक केहर की अहम भूमिका रही।