आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 मार्च,जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है। गुरुवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी चली और हल्की बारिश हुई। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहा।
शाम 4:30 बजे से जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। शाहपुरा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में रखी फसलों को नुकसान होने का डर सताने लगा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह असमय बारिश और ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।