आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 मार्च,आगामी होली, रंगपंचमी, रमजान माह एवं ईद का त्यौहार परम्परागत, सौहाद्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण मनाने के संबंध में शुक्रवार को आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जनपद पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह राजपूत, राजेंद्र पाठक, कैलाश चंद्र जैन, अशोक अवधिया, दुलीचंद उरैती, असगर सिद्दीकी, डॉ. इक़बाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 14 मार्च को धुरेड़ी का त्यौहार मनाया जायेगा। जिसके बाद रंगपंचमी और ईद के पर्व मनायें जायेंगे। जिले में सभी त्यौहारों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सभी लोगों की सहभागिता से अपनी परम्परानुसार मनाये जायेंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्यौहारों के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। सर्वसहमति से होली और रंगपंचमी पर्व पर केमिकलरहित रंगों के उपयोग को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने रंगों की गुणवत्ता की जाँच के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को स्टॉक का निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे रंगों का प्रयोग ना हो, जिससे नुकसान हो। जगह-जगह पर स्टॉपर लगाए जायें, यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों को सजग रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने त्यौहारों के मद्देनजर मिष्ठान भण्डारों में खाद्य गुणवत्ता की सघन जाँच करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने होली मिलन समारोह की तैयारियों के संबंध में समिति सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी त्यौहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाये जायेंगे। त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
रमजान माह के बाद ईद पर्व मनाया जाएगा, ईद पर्व पर ईदगाह में नमाज आयोजित की जाएगी। रमजान माह और ईद पर्व के संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। शांति समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से सभी पर्व उत्साहपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही।