राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 30 मार्च,चैत्र नवरात्र एवं ईदुल फितर पर्व के मद्देनजर थाना परिसर कस्बा शाहपुर में थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी एवं कस्बा के हिन्दू मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चैत्र नवरात्र में प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर में घट स्थापना एवं रामनवमी के अवसर पर ज्वारों का चल समारोह के साथ विसर्जन के साथ ईद त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद ईदगाह पर नमाज अदा करने के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा दोनों ही समुदाय के द्वारा पर्व शांति आपसी भाईचारे के साथ प्रेम सौहार्द के साथ मनाने की आमराय तय की गई बैठक में मनोहर ठाकुर,माजिद खान, सरपंच राजू बनवासी,रेवा पांडे,राजकुमार साहू,नौशाद खान,विक्की खान गणेश चौबे,हरिश खान,मन्नू लाल साहू ,राजू शर्मा ,सहित कस्बा के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।