राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 12 मार्च,जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवाही में मनरेगा योजना के तहत कार्य कर रहे मजदूरों से निजी खेत में मसूर की कटाई कराए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के केंद्र में पंचायत के रोजगार सहायक अम्मु दास लोरिया हैं, जो मजदूरों को नाला विस्तारीकरण कार्य से हटाकर अपने खेत में काम करवा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, लगभग 28 मजदूर, जिन्हें मनरेगा के तहत नाला विस्तारीकरण में काम करना था, रोजगार सहायक के खेत में मसूर की कटाई कर रहे थे। जब मजदूरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। पंचायत के पंच एवं रोजगार सहायक अक्सर उन्हें निजी कार्यों के लिए बुलाते हैं, कभी घर के काम तो कभी खेतों में मजदूरी कराई जाती यहाँ तक कि ईंट भी बनवाई जाती है। मजदूरों ने यह भी खुलासा किया कि उनके नाम पर मास्टर रोल में हाजिरी दर्ज कर भुगतान कर दिया जाता है।
जैसे ही यह मामला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के संज्ञान में आया, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पाया कि मजदूर सच कह रहे थे। अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर लिया है और दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की बात कही जा रही है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्त कार्रवाई करता है या यह मामला केवल दिखावे की जांच बनकर रह जाएगा। ग्रामीणों और मजदूरों को न्याय मिलेगा या नहीं, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।