आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 मार्च,02/03/2025 को जिला अस्पताल डिण्डौरी से प्राप्त अस्पताली सूचना की जाँच दौरान पीडिता नाबालिक ने बताई कि आरोपी ईश्वर पन्द्रे पिता सोनसिंह पन्द्रे निवासी मुरकुटा से मोबाईल फोन से बातचीत से जान पहचान होना जो आरोपी ईश्वर पन्द्रे पीडिता के घर में आकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाना तथा पीडिता को बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ अपने घर मुरकुटा ले जाकर साथ में रखना व कई बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) करने से गर्भवती होना बताने पर आरोपी ईश्वर पन्द्रे के विरूध्द अपराध धारा 127(4),137(2),64,64(2)(m),65(1) बीएनएस. एवं 3,4,5L,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दिया जाकर आरोपी ईश्वर पन्द्रे के विरूध्द उपरोक्त अपराध धारा का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी जगनाथ मरकाम व एसडीओपी बजाग पुरूषोत्तम मरावी के निर्देशन में निरी. कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर के द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपी ईश्वर पन्द्रे पिता सोनसिंह पन्द्रे निवासी ग्राम मुरकुटा थाना मोतीनाला जिला मण्डला की तलाश हेतु रवाना होकर आरोपी के सकुनत ग्राम मुरकुटा पहुँचकर दबिश दिया गया जो आरोपी ईश्वर पन्द्रे अपने घर में उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया ।