जल गंगा संवर्धन अभियान का मां नर्मदा नदी डेम घाट, डिंडौरी से शुभारंभ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल गंगा संवर्धन अभियान का मां नर्मदा नदी डेम घाट, डिंडौरी से शुभारंभ

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 30 मार्च,आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विक्रम संवत एवं चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर तीन माह तक आज दिन रविवार 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा डेम घाट में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक विधानसभा क्षेत्र शहपुरा  ओमप्रकाश धुर्वे, बीजेपी अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, अध्यक्ष नगरपालिका सुनीता सारस, अध्यक्ष जिला पंचायत रूद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पूर्व अध्यक्ष अवधराज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, सांसद एवं मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। 

     जिला प्रशासन से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार राठौर , पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर एवं सरस्वती मां के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों ने जल गंगा संवर्धन अभियान पर अपने उद्बोधन दिये। 

    सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने सम्बोधन कहा,कि जल गंगा संर्वधन शासन की एक नई पहल की शुरूवात की जा रही है,और उन्होंने कहा कि गंगा, नर्मदा पवित्र नदियां है, इनकी पवित्रता को बनाये रखने के लिए स्वच्छ रखना आवश्यक है। आज नदी, नाले, झरने आदि स्त्रोतों का स्तर नीचे जा रहा है, जिससे पार्यावरण के जीव-जन्तु ,पेड़-पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। जनता को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीन माह तक चलने वाले जल संवर्धन अभियान में अपने गांव, शहर, कस्बा, तहसील, जिला मुख्यालय के नदी नालें , झरनें, कुओं, तालाब, नहर आदि को स्वच्छ रखने, पानी को संरंक्षित एवं पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है,क्योंकि जल ही जीवन है। शासन के साथ-साथ की जनता की सहभागिता नर्मदा की पवित्रता, पर्यावरण, नदी के किनारे बसे हुए बस्तियों को साफ करने हेतु नई तकनीकों का उपयोग कर नदियों को कैसे साफ-सुथरा रखा जायें,यह प्रयास किया जा रहा है, ताकि भविष्य में पानी की समस्या न हो। 

    विधायक  ओमप्रकाश ध्रुर्वे ने अपने उदबोधन में कहा कि जिले का जल का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे होते जा रहा है, हम सब मिलकर संकल्प की वर्षा के जल को संरंक्षित किया जाये, जिले के नदी, नाले, झरना, कुऑ, तालाब, डेम को साफ-सुथरा कर पानी कों संरंक्षित किया जाये। साथ ही साथ हम संकल्प लें कि मां नर्मदा को स्वच्छ और पवित्र बनाये रखने के लिए शहर के गंदे नालें व कचड़ा फैलाने को रोककर हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। शासन ने हम सबकी सहभागिता को जल गंगा संर्वधन अभियान के माध्यम से एक अच्छी पहल की है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष  रुद्रेश परस्ते और भाजपा जिला अध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम ने अपने अपने सम्बोधन में जल संवर्धन और संरक्षण के विषय पर जागरूकता का सन्देश दिया सांसद  कुलस्ते ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण अभियान की शपथ दिलाई।

समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारीयों ने सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ नर्मदा घाटों को सफाई की। इसी के अंतर्गत जिला प्रशासन के अलग अलग विभागों ने नर्मदा डेम घाट, अंबेडकर घाट, शंकर घाट, रेंगी मोहल्ला घाट, सुखखार डेम घाट एंव इमलीकुटी नर्मदा घाट में साफ-सफाई की। जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत, विकासखंड, तहसील , नगर परिषद एंव जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजन किया गया।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।