ग्राम पंचायत मडियारास में अनियमितताओं की शिकायत का मामला
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 2 मार्च, डिंडौरी जिले की ग्राम पंचायत मडियारास में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत अब गंभीर मोड़ लेती जा रही है। शिकायत के बाद जांच का आदेश तो दिया गया, लेकिन जांच टीम पहले तो मौके पर पहुंचने में ही आनाकानी करती रही। मीडिया में मामला उजागर होने के बाद टीम ने गांव पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। हालांकि, अब जांच प्रतिवेदन सार्वजनिक नहीं किया जा रहा, जिससे संदेह और बढ़ गया है।
जांच प्रतिवेदन की सत्यापित प्रति प्राप्त करने के लिए एक ग्रामीण ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत आवेदन दिया था, लेकिन जिला पंचायत कार्यालय न जांच रिपोर्ट दे रहा है और न ही कोई संतोषजनक जवाब। शिकायतकर्ताओं को लगातार टाल-मटोल कर गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, जांच टीम ने 19 फरवरी को प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय के आवक-जावक शाखा में जमा किया था, लेकिन दो महीने बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि जांच के दौरान पंचायत कर्मियों और शिकायतकर्ताओं के समक्ष बिंदुवार सूक्ष्म जांच की गई, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने जांच प्रतिवेदन को सार्वजनिक करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है, या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।