आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 मार्च,अमरकंटक विश्वविद्यालय में आयोजित मेले एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाकोशल क्षेत्र के किसानों का दल भ्रमण पर निकला। इस अवसर पर जनजातीय कल्याण केन्द्र महाकोशल बरगांव के अंतर्गत आने वाले किसानों का डिंडोरी में भव्य स्वागत किया गया।
कृषक भ्रमण कार्यक्रम के मार्गदर्शक सतीश चौबे के नेतृत्व में किसानों का यह दल अमरकंटक के लिए रवाना हुआ। डिंडोरी मंडल अध्यक्ष द्वारा सभी किसानों का आत्मीय स्वागत किया गया और उन्हें स्वल्पाहार करवा कर उनके सफल प्रशिक्षण की शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। किसानों ने इस भ्रमण को अपने ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। अमरकंटक विश्वविद्यालय में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के लिए नई तकनीकों और उन्नत कृषि पद्धतियों की जानकारी का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।