गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 मार्च,डिंडोरी । केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा भारत में लाईनमेनों के निःस्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिए 4 मार्च 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में लाईनमैन दिवस-2025 समारोह आयोजित किया जाना है। क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं से प्राप्त अनुशंसा उपरांत निर्धारित मापदंडों के आधार पर उच्च प्रदर्शन करने वाले न लाईनमैनों को नामांकित किया गया है जिसमें हमारे जिले से जिला मुख्यालय के लाइन मेन प्रहलाद वलाडी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा जो हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 4 2025 को जिला मुख्यालय के विद्युत विभाग मुख्य कार्यालय में आज दिनांक 4 मार्च को लाईनमैन दिवस मनाया गया।
जिले के लिए गौरव का विषय है कि जिला मुख्यालय के लाइन मेन प्रहलाद वलाडी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा । जिसमें 2025 समारोह में हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया है, जिनके निर्देशन में 04 मार्च 2025 को दिल्ली समारोह में लाईनमैनों को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यपालन अभियंता ने कहा कि सुरक्षा साधनों का उपयोग करते हुए बिजली का काम करने के अपील की है जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।लाइन मेन को रीड की हड्डी बताया ।
कार्यक्रम में विभाग के अधीक्षण अभियंता मो आरिफ कुरैशी, कार्यपालन अभियंता राकेश बघेल ,कार्यपालन अभियंता( प्रवर्तन) अजीत बघेल, अंतिम कुमार कार्यपालन अभियंता (एस टी एम ),सहायक अभियंता राजन गोयल, सतेंद्र चौहान सहायक अभियंता( प्रवर्तन,) कनिष्ठ अभियंता अनिल ठाकुर टाऊन,सुष्मिता साकेत कनिष्ठ अभियंता आर ई एस,कार्यालय सहायक गोपाल चौकसे,सी एल चौकसे,अजय कहार, जी पी रैकवार,घनश्याम मरावी,संजय धुर्वे
जिले के सभी लाइन मेन,मीटर वाचक,कंप्यूटर ऑफरेटर, उपस्थित रहे।