महिला स्वसहायता समूह के नाम महिलाओं को ठगने का हो रहा काम समूह को दोना पत्तल बनाने की मशीन देकर महिलाओं को ही बना दिया कर्जदार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महिला स्वसहायता समूह के नाम महिलाओं को ठगने का हो रहा काम समूह को दोना पत्तल बनाने की मशीन देकर महिलाओं को ही बना दिया कर्जदार


 राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 29 मार्च,आदिवासी बाहुल्य जिले में ऐसी कोई योजना नहीं जो भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ी हो ऐसे में महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर जिले में चल रहे स्वसहायता समूह के संचालक भला इससे कैसे अछूते रह सकते हैं ऐसा ही मामला है जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कसईसोढ़ा का जहां समूहों का जिले में संचालन करने वाले जिम्मेदारों ने अपने फायदे के लिए समूह की महिलाओं को ही बैंक का कर्जदार बना दिया


समूह की महिलाओं की आमदनी तो नहीं बढ़ी पर जिम्मेदारों के ठाठ देखते ही बनते हैं समूह की महिलाओं से प्राप्त जानकारी मुताबिक इनके स्वसहायता समूह को वर्ष 2011 _ 12 में दोना पत्तल बनाने की मशीन संघ मित्र के द्वारा दी गई थी जिसकी कीमत लभभग डेढ़ लाख रुपए थी समूह की महिलाओं ने दोना पत्तल का निर्माण कर आमदनी कमाने के मकसद से मशीन लिया था लेकिन संघ मित्र के द्वारा ऐसी मशीन पूजा तेजस्विनी समूह कसईसोढ़ा की महिलाओं को दी गई जो दो दिनों में ही खराब हो गई जिसे संघ मित्र ने बनवा कर पुनः समूह को दे दिया लेकिन उक्त मशीन फिर भी न चल सकी और कबाड़ में पड़ी दुर्दशा का शिकार हो गई समूह द्वारा संघ मित्र से मशीन  आधी कीमत वापस करने को अनेकों बार कहा पर संघ मित्र द्वारा दोयम दर्जे की मशीन वापस नहीं की गई जिसके परिणाम स्वरूप महिलाओं का समूह बैंक के कर्ज तले दबता चला गया तब से अब तक पूजा तेजस्विनी स्वसहायता समूह की महिलाएं हर महीने ब्याज सहित मशीन की कीमत अदा कर रही हैं


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।