आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 मार्च, डिंडोरी जिले में कोटवारों का मानदेय बढ़ाने और उन्हें पुलिस विभाग से जोड़ने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में बसपा के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि डिंडोरी जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां के दो विकासखंड नक्सल प्रभावित हैं। पहले कोटवारों को पुलिस से जोड़ा गया था, लेकिन अब उन्हें राजस्व विभाग के अधीन कर दिया गया है, जिससे पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर पड़ गया है। जिले में कई आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिन्हें रोका जा सकता था यदि पुलिस को कोटवारों का सहयोग मिलता।
बसपा जिला अध्यक्ष ने तर्क दिया कि चुनाव के समय कोटवारों को विशेष पुलिस दर्जा दिया जाता है, इसलिए उन्हें स्थायी रूप से पुलिस से जोड़ना तर्कसंगत होगा। इसके अलावा, पुलिस चौकियों और थानों में बल की कमी को देखते हुए पुलिस रक्षा समिति को भी मजबूत करने की आवश्यकता बताई गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक पंचायत से एक व्यक्ति को इस समिति में जोड़ा जाए और उनके कार्य के अनुसार उन्हें मानदेय दिया जाए।
इस ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री इस कार्ययोजना पर गंभीरता से विचार करें ताकि पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।