ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 मार्च, डिण्डौरी जिले के ग्राम अझवार में पाली-डिण्डौरी हाईवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से दिनांक 28 मार्च 2025, शुक्रवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार इस शिविर में आयुष विभाग, सीएचओ, सुपरवाइज़र, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, और एएनएम की टीम को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है। शिविर स्थल पर सभी कर्मियों को सुबह 11 बजे से शिविर समाप्ति तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को भी इस आयोजन में सहयोग देने हेतु पत्र जारी किया गया है। सभी कर्मियों को जांच एवं आवश्यक उपकरणों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है, और अनुपस्थित रहने वालों को इसकी स्वयं जिम्मेदारी लेने की चेतावनी दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अक्सर संतोषजनक नहीं होती, विशेष रूप से रात्रिकालीन प्राथमिक उपचार की सुविधाएँ सीमित होती हैं। ऐसे में इस शिविर से ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलने की उम्मीद है। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।