कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 3 मार्च,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टर रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

         अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को साकारात्मक जवाब देते हुए संतुष्टि के साथ निराकरण कराने पर प्राथमिकता दें। निराकरण के लिए सभी उचित जबाव प्रस्तुत करें। 

        अपर कलेक्टर शुक्ला ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के तहत नजूल प्रकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों को पर विस्तृत समीक्षा कर तत्संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं और परीक्षा आयोजन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली।

        अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने आगामी ग्रीष्मऋुतु के मद्देनजर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति कराने एवं उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेयजल संबंधी मुद्दों के लिए कन्ट्रोल रूम बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मानक सीमा से अधिक लाउड स्पीकर संचालन के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित तहसीलदार सूचना प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ मिलकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अंतर्विभागीय मुद्दों की जानकारी लेते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।