अंकित चंद्रोल की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 मार्च,डिंडोरी: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के बाद अब मोहन सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प ले रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। डिंडोरी जिले के अमरपुर पुलिस चौकी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चौकी प्रभारी अवैध शराब बिक्री के बदले ‘दान’ वसूलते नज़र आ रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अमरपुर क्षेत्र में खुलेआम ढाबों, किराना दुकानों और होटलों में अवैध शराब बेची जा रही है। यह सारा कारोबार पुलिस के संरक्षण में संचालित हो रहा है। आरोप है कि चौकी प्रभारी से लेकर अन्य पुलिसकर्मी इस गोरखधंधे में संलिप्त हैं और शराब माफियाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें खुली छूट दे रहे हैं।
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस पूरे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर दिया है। वीडियो में कथित तौर पर चौकी प्रभारी को अवैध शराब विक्रेताओं से मुंह मांगी रकम वसूलते देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय नागरिकों में इस भ्रष्टाचार को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जब कानून के रखवाले ही भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे संभव होगी? क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती हैं। क्या प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सज़ा देगा, या फिर यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।