सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही जागी नगर परिषद, घंटों बाद उतारा गया राष्ट्रीय ध्वज
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 मार्च,डिंडोरी के शहपुरा में नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर परिषद द्वारा नवीन हाईस्कूल परिसर में लगाए गए 100 फीट ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज की रस्सी टूट जाने के कारण ध्वज पोल में लिपट गया था। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर परिषद को इस स्थिति की कोई जानकारी नहीं थी।
स्थानीय जागरूक नागरिकों ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मानते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद को राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन इस तरह की लापरवाही से राष्ट्रीय प्रतीक का अनादर हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मामला सामने आने के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने ध्वज को उतार लिया है। हालांकि, इस घटना ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।