स्‍थायी वारंटी अशोक सिंह मरावी गिरफ्तार, माननीय विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो एक्‍ट में पेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्‍थायी वारंटी अशोक सिंह मरावी गिरफ्तार, माननीय विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो एक्‍ट में पेश


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 मार्च,आज पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी एंव एसडीओपी शहपुरा के निर्देशन में स्‍थायी वारंटियों की पता तलाश धरपकड कार्यवाही में माननीय विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट जिला डिण्‍डौरी के सत्र प्रकरण क्रामंक 24/2021 अपराध क्रमांक 88/2018 धारा 363,366,344,376(3),376(2)(ढ) ताहि0 3,4,5,6 पाक्‍सो एक्‍ट के स्‍थायी वारण्टी अशोक सिंह मरावी पिता नोहर सिंह मरावी उम्र 28 साल निवासी पायली थाना मेहंदवानी जिला डिण्‍डौरी जो स्‍थायी वारंट जारी दिनांक 06.08.2023 से लगातार फरार था जिसे पुलिस के अथक प्रयास से आज दिनांक 26.03.2025 को ग्राम पायली से गिरफतार कर सूचना परिजन को देकर मुलाहिजा कराकर माननीय विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो एक्‍ट डिण्‍डौरी में पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. श्‍याम सुंदर उसराठे, सउनि, सुनील पटैल, प्रआर, 383 कमलेश भवेदी, प्र.आर, 37 कमलेश मरावी, आर, 390 पंकज चीचाम, आर, 406 रविन्‍द्र कुम्‍हरे, आर, 57 योगेश नर्रे, आर, 201 सुमेरी मारप्‍पा की भूमिका रही ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।