आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 मार्च, आगामी होली और रमजान त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सोमवार को सिटी कोतवाली परिसर में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वधर्म समाजसेवियों, पुलिस अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और सामूहिक निर्णय लिए गए।
प्रशासन ने होली के नाम पर किसी भी प्रकार का दबाव बना कर या जबरन चंदा वसूली पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। होलिका दहन रात 10 से 11 बजे के बीच करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चों की परीक्षाओं पर असर न पड़े। रमजान को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को किसी पर जबरन रंग नहीं लगाया जाएगा।
सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी रोक लगाई गई है। बाइकर्स पर विशेष नजर रखी जाएगी, खासकर वे जो तेज आवाज वाले पटाखे बजाते हुए बाइक चलाते हैं।
होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साउंड सिस्टम के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
पुलिस ने अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें और किसी भी वायरल संदेश की सत्यता जांचे बिना उसे आगे न बढ़ाएं।
नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चिह्नित स्थानों पर तैनात रहेगी। हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी सतर्क रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
बैठक में एसडीएम भारती मेरावी, एसडीओपी के.के. त्रिपाठी, तहसीलदार आर.पी. मार्को, कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात निरीक्षक सुभाष ऊईके समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रशासन ने नागरिकों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।