आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 मार्च,ग्राम टिकरिया में हुए एक अंधे हत्याकांड का डिण्डौरी कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 20 मार्च 2025 को सामने आया जब मृतका भूरी बाई धुर्वे (25 वर्ष) का शव गांव के पास भर्रा क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
मृतका के भाई थान सिंह धुर्वे ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन का शव पेड़ के नीचे पड़ा था और उसके गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। शव परीक्षण (PM रिपोर्ट) और घटनास्थल की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर शव को आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की थी।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतका का ग्राम टिकरिया के रहने वाले धन्नूलाल यादव (32 वर्ष) के साथ प्रेम संबंध था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि 19 मार्च की रात भूरी बाई ने उससे शादी कर घर छोड़ने के लिए कहा था। पहले से शादीशुदा होने के कारण धन्नूलाल ने इनकार किया, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़े के दौरान आरोपी ने भूरी बाई की साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से बांध दिया।
पुलिस ने आरोपी धन्नूलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम और एसडीओपी के. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे और उनकी टीम ने तत्परता से जांच कर मामले का खुलासा किया।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस हत्याकांड के खुलासे में उपनिरीक्षक बी.एल. बरकडे, सउनि मनमोहन सिंह, सउनि अरुण पटेल, प्रधान आरक्षक दिनेश तेकाम, दीपक पटेल, प्रवीण खंपरिया, हनुमान सिंह, आरक्षक सत्येंद्र डहेरिया, नरेश उइके, नीलेश साहू, महिला आरक्षक श्रद्धा यादव और चालक आरक्षक मनोज कुंजाम की अहम भूमिका रही।