ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 मार्च,डिण्डौरी,जिलान्तर्गत मुड़की जलाशय के परिवर्तित मार्ग की समस्या को लेकर वीरांगना रानी अवंति बाई स्थल बालपुर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सरपंचों ने पत्र लिखकर आवागमन में हो रही समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि हम सभी क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि निवेदन करते हैं कि ग्रामपंचायत गनवाही, मुड़की, मोहतरा, अंतर्गत जल संसाधन विभाग के निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार के द्बारा आधा अधूरा कार्य करके कार्य करना बंद कर दिया गया है। मुख्य मार्ग जलाशय में डूब गया है। नया परिवर्तित मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग पाँच, छह किलोमीटर है। सड़क को निर्माण एजेंसी के द्बारा लावारिस की तरह छोड़ दिया गया है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।उक्त परिवर्तित मार्ग बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाऐं हो रही हैं।और निरंतर होते रहती हैं।
जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मौखिक और लिखित रुप से समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है। जनहित में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रकाशित कर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। पर विगत तीन चार वर्षों के बाद भी पर्याप्त समय मिलने के बाद भी उक्त परिवर्तित सड़क की समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। जिससे क्षेत्रीय जन खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। और क्षेत्रीय जनों में आक्रोश है। समस्या का समाधान नहीं होने पर मुख्य मार्ग जाम कर, चकाजाम कर शांति पूर्वक अपनी मांग रखने की बात भी सरपंचों के द्बारा पत्र में कही गई है।जिसकी सूचना sdm कार्यालय को दे दी गई है।मुख्य मंत्री को आवेदन पत्र सौपने वालों में अझवार, बूढन, मोहतरा, और गनवाही के सरपंच, अझवार के उप सरपंच और क्षेत्रक्रमांक 05के जनपद सदस्य शामिल हैं। अब आगे आने वाले समय में देखना है कि समस्या का समाधान होता है या नहीं?