पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडौरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का पूरे सप्ताह भर हुआ भव्य आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडौरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का पूरे सप्ताह भर हुआ भव्य आयोजन


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 2 मार्च,नवोदय विद्यालय समिति के तत्वाधान में संचालित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडौरी में भारत रत्न सी. वी. रमन जी की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्रीमती अल्का विश्वकर्मा, मधुवन्त राव धुर्वे, आयुष लहरिया, ज्योत्सना गुप्ता के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन एवं संचालन किया गया। इस वर्ष विज्ञान दिवस एवं पीएम श्री गतिविधियों के अंतर्गत तारामंडल शो, टेलीस्कोप परिचालन कार्यशाला एवं विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें विज्ञान दौड़, तात्कालिक भाषण, वैज्ञानिक काव्य वाचन प्रतियोगिता, भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इन सभी में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम के पश्चात, प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में विद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती संचिता बनर्जी, सुनीता गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सोनकर, केशव सिंह धुर्वे, कविता देवी, सभाजीत, जे. वाई. बोरकर, रामानंद, योगेश्वर वर्मा, राहुल कुमार, रमेश बिश्नोई, शालिनी, अजय कुमार, अजीत कुमार, नरेंद्र दुबे, दीक्षा तिवारी, इंजमाम उल हक, नरूल हसन, आरती बेलिया, रोहित चौरसिया, आदि ने विशेष योगदान दिया एवं विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन कर मार्गदर्शन प्रदान किया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।