आई विटनेस न्यूज 24,
गुरुवार 13 मार्च,सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक घर मे लगी अचानक आग,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश उल्लाड़ी के घर में आज दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि घर बंद था, लेकिन अंदर प्रेस चालू था, जिससे आग लगी। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत डिंडोरी की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे उल्लाडी के घर से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद तुरंत नगर पंचायत को सूचना दी गई। नगर पंचायत के कर्मी सुरेंद्र बिहारी की विशेष भूमिका रही, जिनकी मुस्तैदी के चलते समय रहते आग बुझा दी गई।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना पूर्व मंत्री विधायक ओमकार मरकाम के घर के पास की बताई जा रही है,आग की इस घटना से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। नगर पंचायत की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।