राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 12 मार्च,होली त्यौहार एवं रमजान पर्व के मद्देनजर थाना परिसर शाहपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक को नायब तहसीलदार थाना प्रभारी कुंवर सिंह मरावी जे,ई,एम,पी,ई,बी,इंजीनियर पी, डब्ल्यू डी,ने संचालित की बैठक में हिंदू मुसलमान दोनों ही वर्ग के प्रमुख लोग मौजूद रहे।समिति की बैठक में होली का त्यौहार सभी मिलजुल कर मानने की अपील करते हुए त्यौहारों को शांति के साथ मनाने पर जोर दिया तथा इस बात का भी ध्यान रखने पर विशेष बल दिया कि होली और शुक्रवार की नमाज एक ही दिन होने से दोनों धर्म के मानने वालों को सभी चीजों पर बारीकी से ध्यान देकर त्यौहार मनाने की बात कही गई।तो वहीं दोनों ही धर्म को मानने वाले अपने अपने धर्म त्यौहारों को प्रेम सौहार्द के साथ मिलजुल कर मानने तथा होलिका दहन रात्रि 10 से 11 बजे के बीच करने रमजान के चलते रंग अनावश्यक किसी को नहीं लगाया जाएगा जिससे आपसी मनमुटाव उत्पन्न हो हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी
बैठक में सरपंच राजू बनवासी,राजकुमार सिंह,मनोहर ठाकुर, माजिद खान, हरिश खान, मन्नू लाल साहू, रेवा पांडे,लक्ष्मी बर्मन,अनुराग गुप्ता, आमिर खान,साबिर खान,अमीन खान,दिलीप कश्यप,गौरव चौबे,गणेश चौबे,हारून खान,नौशाद खान सहित कस्बा शाहपुर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।